सोयरासीस और हायपोथायराइड हो गया कम .....!
मैं संध्या अडसूल हूँ। मुझे पिछले तीन सालों से सोयरासिस और हायपोथायराइड की बीमारी है। थायराइड होने के कारण मेरा वजन भी बढ़ गया था। फिर मुझे आनंदकुंज की जानकारी मिली। और मैं यहाँ इलाज करवाने के लिए आ गई।
मेरे स्वास्थ्य शिवीर की शुरूआत शिवाम्बू उपवास से शुरू हो गई। इसी तरह मैंने 9 दिन का शिवाम्बु उपवास किया। 10 दिन में मेरा वजन 5 किलो तक कम हो गया। मुझे हल्का महसूस होने लगा था। और सोयरासिस की समस्या भी कम हो गयी।शिवाम्बु उपवास के साथ योगा प्राणायाम, मालिश, स्टीमबाथ, मिट्टी की पट्टी, भूगर्भ, अॅक्यूप्रेशर, अॅक्यूपंक्चर ऐसे सभी प्राकृतिक उपचारों का लाभ मुझे मिला।
आनंदकुंज में प्रवेश करते ही मुझे यहाँ का वातावरण बहुत ही पसंद आ गया।मेरा मन प्रसन्न हो गया। मुझे लगा की जैसे मैं स्वर्ग में ही आयी हूँ।
आखिर में डॉ. सारंग पाटील, डॉ. नितीन पाटील और सभी स्टाफ को मन:पूर्वक धन्यवाद कहना चाहूंगी।