कॅन्सर को खत्म करने का विश्वास पैदा हो गया!!
श्री. मनोज बोरगावकर
औदुंबर, पाटणकर नगर,
नांदेड - 431605
फोन नं. 02462-250129
मेरी माँ और हम सब कॅन्सर से दस साल से लड रहे हैं। हर लडाई के बाद ऐसा लगता था कि कॅन्सर को हमने खत्म किया। लेकिन वह फिरसे बढ जाता था। आखिर में निराश होकर हम आनंदकुंज आ गए। और माँ के पेट पर कॅन्सर की गांठ थी, जो अॅलोपथी की किसी भी दवा से ठीक नहीं हो पा रही थी वह सिर्फ छह दिन में ही किसी स्किलफूल सर्जन की हाथों की सफाई की तरह आधी कम हो गई। इन सब वातावरण और उपचार पर विश्वास हो गया। 4 ही दिन में माँ का वजन भी बढ गया।
ॠषीतूल्य डॉ. शशी पाटील सर, और अपने पिता का आदर्श चलाने वाले डॉ. नितीन पाटील और डॉ. सारंग पाटील सर इन्होंने सचमुच ही चमत्कार किया। यह सब करना उनके लिए मामूली बात थी, यह देखकर उनकी कॅन्सर रोग पर कितनी कमांड है इसका पता चलता है।
यहाँ का स्टाफ सब सेवाकर्मीयों का काम निस्वार्थ भावना से करते है। डॉ. शशी पाटील जी के इस परिवार के हम हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। अगर उन्होंने आसरा न दिया होता तो कॅन्सर ने माँ को खत्म किया होता.... अब माँ कॅन्सर को खत्म करेगी यह दृढ विश्वास लेकर हम वापस जा रहे हैंं। आमिन!