शिवाम्बु उपचार से त्वचा की बीमारी से मुक्ति
श्री. लिलाधर बी. पाटील
एन 42/जे बी 2/10/8
इच्छामणी चौक, पवननगर,
सिडको, नाशिक
मुझे पिछले तीन साल से त्वचा की बीमारी थी। अनेक अॅलोपॅथी, होमियोपॅथी के उपचार लिये लेकिन कहीं पर भी राहत नही मिली। रातभर मैं सो नही सकता था। जीने की इच्छा ही नही रही थी। लेकिन नसीब से देर से ही सही लेकिन आनंदकुंज का पता मिला। मैंने शिवाम्बु प्राशन शुरु किया। दो महिने घर में ही शिवाम्बु लेकर काफी अच्छा लगा था। फिर भी आनंदकुंज के बारे में जिज्ञासा थी। इसलिए मैंने शरीरशुद्धि के लिए और बीमारी पूरी तरह से निकालने के लिए आनंदकुंज में दाखिल होने का निर्णय लिया।
यहाँ का अनुभव बहुत ही अच्छा था। यहाँ के सारे रोगीयों को देखा लेकिन यहाँ के कर्मचारी हर रुग्ण की सेवा बिना किसी घृणा से या बिना थके, हमेशा हसते हुए करते रहते है। इस बात का मुझे बहुत ही आश्चर्य लगा। यहाँ के उपचार से मेरी बीमारी दूर हो गई।
आनंदकुंज का वातावरण देखकर आनंदकुंज यह नाम बहुत ही छोटा लगता है। यहाँ की किताबे, शिवाम्बु समाचार मासिक और जीवनजल पढने से घर बैठेही सारी जानकारी हासिल की जा सकती है। इससे अनेक रोगी प्रभावित होकर शिवाम्बु पीने के लिए प्रेरित होते है।
मैं अब यहाँ से एक नई आशा लेकर जा रहा हूँ। मैं अपने दिल से शिवाम्बु उपचार के प्रचार प्रसार का कार्य करुंगा।