शिवाम्बु और निसर्गोपचार से कॅन्सर में मिली राहत।
सौ. संजना नारायण भोसले
मु. पो. बोपेगांव, ता. वाई, जि. सातारा
मैं आनंदकुंज, करंजफेण यहाँ दि. 14.02.2010 को दाखिल हुई। दस दिन में शिवाम्बु उपचार लिये। उपचार चालू करने से मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। यहाँ आने से पहले मैंने कई जगह उपचार लिये लेकिन कहीं आराम नहीं मिला।
यहाँ आकर उपचार लेने से मेरी कॅन्सर की बीमारी में राहत मिली। सन 2006 में मेरा ऑपरेशन हुआ था। लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। यहाँ के शिवाम्बु प्राशन, गोमूत्र प्राशन और यहाँ का सात्विक आहार, प्रार्थना, मालिश, सत्संग और व्यायाम इससे मेरी तबियत में काफी सुधार आया। मैं अधिक उत्साह महसूस कर रही हूँ।
यहाँ के कर्मचारीयों का सहकार्य अमूल्य है। उनका अपनापन देखकर हमें समाधान मिला। मुझे यहाँ आकर जो ज्ञान प्राप्त हुआ है, उसका मैं जरुर प्रचार प्रसार करुंगी।