अॅसीडीटी और थायरॉइड की तकलीफ अब ठीक हो रही है।
श्री. दिपक सिनलकर
हडपसर, पुणे, मो. नं. 9822008593
मैं 16 अक्तुबर 2014 को आनंदकुंज में दाखिल हुआ। मुझे आनंदकुंज के बारे में मेरे मित्र से पता चला। मुझे अॅसीडीटी और थायरॉइड की शिकायत थी। मैं यहाँ दाखिल होने के बाद दस दिन उपचार लिए और इस दस दिन के उपचारों से मुझे 30 प्रतिशत राहत मिल गई। बची हुई 70 प्रतिशत तकलीफ, यहाँ बताई हुई सुचनाओं का पालन करके, दूर हो जाएगी, यह मुझे विश्वास है। यहाँ का वातावरण, डॉक्टरों का मार्गदर्शन ओर सेवाकर्मीयों ने कि हुई सेवा, इन सब के लिए मैं आनंदकुंज परीवार को धन्यवाद देता हूँ।