कैंसर में राहत मिल गई।
मेरे फेफडें में गाँठ थी। डॉक्टर बोले कैंसर की है। इसके इलाज के लिए उन्होंने मुझे केमो थेरपी भी दी। वह मेरे सहनशीलता से बाहर थी। उसी दौरान मुझे आनंदकुंज के बारे में पता चला। मैंने मेरे मन की तैयारी की और आनंदकुंज में दाखिल हो गया।
यहाँ आने के बाद और यहाँ की पूरी जानकारी लेने के बाद मुझे पता चला की, यहाँ की नैसर्गिक उपचार प्रणाली, उपवास और योग प्रणायाम के माध्यम से कोई भी बीमारी ठीक हो सकती है। उपचार शुरू होने पश्चात शुरूआती 2 से 3 दिनों मे ही मेरी तकलीफ कम होने का अहसास हुआ।