कैंसर की तकलीफ में उम्मीद से ज्यादा लाभ हुआ।
मुझे कैंसर की बीमारी थी, डॉक्टरो ने टाटा हस्पताल में जाने की सलाह दी थी। लेकिन हमारे स्नेही श्री. शांतीलाल पटेलजी से हमें आनंदकुंज की जानकारी मिलीऔर फिर हम तुरंत ही आनंदकुंज में आकर दाखिल हो गये।
जब मैं यहाँ दाखिल हो गया तब मेरी तबीयात बहुतही खराब थी। लेकिन यहाँ दाखिल होते ही उपचार शुरू हो गये। शिवाम्बु उपवास, मडबाथ, सुर्यस्नान, मालीश, बाष्पस्नान, भुगर्भस्नान इन जैसी कुदरती उपचार पद्धतीयों का मैंने लाभ लिया और इन सबके कारण मुझे उपचार के दौरान बहोत आराम हुआ। यहाँ कि नैसर्गिक हवा, यहाँ के हसमुख दोनो डॉक्टर और प्यार से सेवा करने वाले सेवाकर्मी इन सबका काम बहोतही सराहनीय है।
यहाँ के सत्संग ने तो जीने की उम्मीद को चौगना कर दिया। अब तो मुझे लग रहा है की, मेरा खुद पर ही विश्वास बढ गया है। आनंदकुंज में मिले इस आत्मविश्वास के कारण मुझे अभी पूरा विश्वास हो गया है कि, मैं जल्द ही इस बीमारी से बाहर निकलुंगा। इसीलिए मेरी तरफ से आनंदकुंज को धन्यवाद !