आठ दिनों में 7 किलो वजन कम हुआ।
मैंने पहले भी इस उपचार का दस दिन का कोर्स पूरा किया है। लेकिन वापस जाकर यहाँ बताई गई सूचनाओं का पालन नही करने के कारण, नई बीमारी मोटापा, कोलेस्ट्रॉल में बढत और गॉल स्टोन हुई। लेकिन मुझे यहाँ की उपचार प्रणाली पर पूरा विश्वास था इसलिए मैं यहाँ दो अक्तुबर को दाखिल हुआ। मैं आया तब मेरा वजन 77 किलो था। मैंने आठ दिन का उपवास किया था। मेरा वजन 70 किलो हो गया। इसबार दी गई सुचनाओं का पालन करने का निश्चय करके यहाँ से जा रहा हूँ।
सबेरे के योग प्राणायाम से शरीर का संतुलन सुधर जाता है। शाम के सत्संग से मन सकारात्मक विचार करने लगता है। और जीवन जीने की दिशा मिलती है। भूख लगे तो ही खाना खाऊंगा ना कि खाने के लिए जिऊंगा। यहाँ आने के बाद इन दस दिनों में मेरी बीमारी ठीक होने के साथ ही मेरी मानसीक और आध्यात्मिक प्रगती हो रही है, ऐसा मुझे महसूस हो रहा है।