मै डॉक्टर होकर भी अपना इलाज नही कर पायी, पर शिवाम्बु उपचार से मैं ठीक हो गई।
प्रा. डॉ. नंदिनी रविंद्र रणखांबे
261/अ, ई,वॉर्ड, गुरूदत्त  प्लाझा नजीक, राजमुद्र बंगला नं. 2,
 ताराबाई  पार्क, कोल्हापूूूर
मै डॅाक्टर होकर भी मुझे घुटने दर्द की तकलीफ थी, और वजन 96 किलो था। जिस सहेलीने मुझे यहॉ आने की सलाह दी उसे मै देवदूत समझती हूँ।
डॉ. नितिनजी ने मुझे 9 दिन उपवास करने को कहा। मैने भी उपवास पूरा किया। परिणाम 7 किलो वजन कम होकर मुझे हलकासा महसूस हुआ। घुटनो का दर्द भी काफी कम हो गया। मै फिर से मार्च या मई महिने में आने कि सोच मे हूँ।
सबेरे के वातावरण मे घुमना, योगा,प्राणायाम,मालिश, मडबाथ, सूर्यस्नान, स्टीमबाथ इतने उपयुक्त उपचारो से फायदा ही होना है, इसका अनुभव आया। यह केंद्र चालू करके अनेक मरीजों को व्याधीमुक्त करने का आपका जो विचार है, तो यह ईश्वरीय कार्य है। आपके कर्मचारी भी बहुत दिल लगाकर सेवा करते है। सारंगजी का आहार विषय पर एक लेक्चर सुनने से मेरा खूब मत परिवर्तन हो गया। अब मैने नॉन व्हेज खाना बंद करने का ठान लिया है। आनंदकुंज से संबंधीत सब को धन्यवाद।
 
 
        
        
         
        
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
 
 
 
.jpg) 
 
             
        