शिवाम्बु सेवन से बोलने की क्षमता बढ गई।
मैं 15-20 मिनट से ज्यादा बात नहीं कर सकता था। थकावट महसूस होती थी। इसी तकलीफ के इलाज के लिए मैं आनंदकुंज में दाखील हुआ। यहाँ आते ही डॉक्टरों के मार्गदर्शन से शिवाम्बु सेवन शुरू करते ही मेरी बात करने की क्षमता बढ गयी।
यहाँ के बाकी सब उपचारों जैसा ही डॉ. सारंग और डॉ. नितीन पाटील जी ने सत्संग प्रवचन द्वारा जो मार्गदर्शन किया वो भी बहुत आनंददायी था। यहाँ आनंदकुंज में दाखील होकर तकलीफ से राहत और बहुतसारा आनंद मिला। इसके लिए आनंदकुंज को धन्यवाद ।