युरेटर कैंसर की तकलीफ में राहत मिली।
कमारा नं. 120, गेट नं. 3, रोजलॅन्ड रेसिडेन्सी, पिंपल सौदागर,
पुणे, मो. नं. 8308824162
मुझे युरेटर के कैंसर की बीमारी थी। तभी, आनंदकुंज में इलाज करवाके ठीक हुई एक महिला ने मुझे आनंदकुंज जाने की सलाह दी।
यहँ के दस दिन के उपचार, जैसे योग प्राणायाम, चलना, मसाज, मडबाथ, भूगर्भस्नान और स्टीमबाथ इ. के कारण मेरे तकलीफ में काफी सुधार आया और मुझे सच में ऐसा लगने लगा की, जैसे मुझे नई जिंदगी मिल गई।
यहाँ सभी सेवाकर्मी बहुतही प्यार और लगन से सेवा करते है। यहाँ के डॉक्टरों का का मागदर्शन और बोलचाल का तरीका भी बहोत ही प्यारा है। मुझ में हुए सुधार को देखकर मुझे तो ऐसा लग रहा है कि, इस अद्भुत उपचार प्रणाली जानकारी पूरी दुनिया को होनी जरूरी है।