शिवाम्बु उपचार से मेरा वजन कम हुआ।
शैलजा पांडुरंग पाटील
त्रिमुर्ती 1853,बी,वॉर्ड,
संभाजीनगर, कोल्हापूर
मै 15/11/2012 को यहाँ दाखिल हुई। मेरा वजन 71 कि था और घुटना दर्द से परेशान थी। दस दिन के उपचार पश्चात मेरा वजन घटकर 66 कि हो गया। घुटने का दर्द भी कम हुआ ।
यहॉ का वातावरण प्रसन्न है, निसर्ग का सौंदर्य है। सेवा कर्मचारी अच्छे है। उपवास के दरम्यान डॉ. नितिन और डॉ. सारंगजी का मार्गदर्शन बहुत उपयुक्त था। उपवास का डर निकल गया।
उपचार पश्चात अगर हम खान, पान की ओर ध्यान दे तो बिमारी पास भी नही आयेगी।