चार सालों के जोडों के दर्द में दस दिन में राहत मिल गई।
मैं पिछले चार सालों से जोडों के दर्द से परेशान था। इन चारा सालों में मैंने अॅलोपॅथी की बहोत सारी उपचार पद्धती करवाई लेकिन कुछ आराम नहीं मिला।
फिर मैं बहोत आशा के साथ आनंदकुंज में इलाज के दाखिल हो गया। यहाँ आते ही शिवाम्बु उपवास के साथ मेरे इलाज की शुरूआत हुई। यहाँ उपचार शुरू होने के दुसरे दिन ही मुझे मेरी तकलीफ में अच्छा फरक महसूस होने लगा। मैंने यहाँ कुल पाँच दिन तक उपवास किया।
उपवास चिकित्सा के साथ ही हर सुबह होनेवाला योग-प्रणायाम और हर शाम होनेवाला सत्संग बहोत ही प्रभावशाली लगा। उसके साथ ही हर दिन मुझे मडबाथ, मसाज, बाष्पस्नान, भुगर्भस्नान, अॅक्युप्रेशर इन जैसी निसर्गोपचारों का भी बहोत लाभ हुआ। आज यहाँ से जाते समय मुझे मेरे जोडों के दर्द में बहोत राहत महसूस हो रही है और यह सब आनंदकुंज के उपचारों के और स्नेह के वजह से हो पाया है, उसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूँ।