कैन्सर की तकलीफ में राहत मिली।
अगस्त 2014 में मैं आनंदकुंज में दाखिल हुई। मैं मेरी केमो थेरपी इलाज को कॅन्सल करके, मेरे कैंसर के इलाज के लिए यहाँ आइ थी। क्योंकी मुझे मेरी बीमारी का इलाज कुदरती उपचार प्रणाली के माध्यम से ही करना सही लग रहा था। जब मैं आनंदकुंज में दाखिल हुई तब मुझे सच में सच्ची कुदरत का नजारा देखने को मिला।
यहाँ आते ही मेरा इलाज तुरंत शुरू हुआ। यहाँ के इलाज में की शुरूआत में शिवाम्बु उपवास से हुई। उसके बाद हर दिन मसाज, योग, शरीरशुद्धी, मडबाथ, बाष्पस्नान, भूगर्भस्नान इन उपचार पद्धतीयोंद्वारा इलाज किया गया।
इन सभी उपचारोंसे और यहां के डॉक्टर और सेवाकर्मीयों के सह्योग के वजह से मुझे मेरी बीमारी में काफी राहत मिली। आज यहाँ से जाते वक्त मुझे ऐसा लग रहा है कि, मुझे सच में कोई बीमारी थी ही नहीं। मेरा शरीर और मेरा मन दोनो भी पुरी तरह से शुद्ध हुए ऐसा लग रहा है।