शिवाम्बु उपचार से घुटने की तकलीफ गायब हो गई।
सौ. शांता विश्वासराव शिंदे
बंगला नं. 19, एन. डी. सी. सी. बँक कॉलनी, कॉलेज रोड, लक्ष्मी नगर,
नाशिक, फोन नं. 0253-257628
मैंने 2005 में पहली बार कोल्हापूर के शिवाम्बु भवन में आकर 10 दिन का कोर्स किया था। मेरा घुटना लॉक हुआ था। उठने को बैठने को भी नहीं आ रहा था। व्यायाम तो नहीं कर सकती थी, लेकिन बाकी की सारी उपचार प्रणालियों से अच्छा लगा, जैसे की, मसाज, कटीस्नान इ.। वैसे भी मेरे घुटने का ऑपरेशन नहीं करके भी इस इलाज से मैं ठिक हो गयी। मेरा घुटना अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। अभी मैं अच्छी तरह से चल सकती हूँ।
अभी तक मैं 3 बार आनंदकुंज में आई हूँ। अभी मेरी उम्र 75 साल हैं और मैं पूरी तरह से तंदुरूस्त हूँ। यह सब शिवाम्बु और निसर्गोपचार से ही सम्भव हो सका है। आनंदकुंज परीवार ने मुझे अपने परीवार के सदस्य जैसा प्यार दिया इन सब बातों के लिए मैं आनंदकुंज को बहोत धन्यवाद देती हूँ।