पीठ और कमर दर्द में आश्चर्यजनक राहत मिली।
मु. पो. गुढे, ता. पाटण,
जि. सातारा, मो. नं. 9970239969
मैं मेरी पीठ के दर्द और कमर के दर्द से बहोत परेशान था। उसी के इलाज के लिए मैं आनंदकुंज में एप्रिल 2014 में दाखिल हुआ था। यहाँ की ये दस दिन की उपचार प्रणाली मेरे लिए तो बहोतही असरदार रही।
यहाँ के इस दस दिन के इलाज के दौरान मैंने शिवाम्बु उपवास के साथही मसाज, मडबाथ, स्टीमबाथ जैसे नॅचरोपॅथी इलाज का भी लाभ लिया औरा उसी के बदौलत पूरे दस दिन में हर रोज मेरे पीठ और कमर का दर्द धीरे धीरे कम होते गया और मुझे इस दर्द से पूरी तरह राहत महसूस हो रही है।
अब, तो मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि, यहाँ बाताई हुई सुचना के अनुसार मैं मेरी जीवन प्रणाली में में बदलाव लाकर हमेशा के लिए तंदुरूस्त हो जाऊंगा। आनंदकुंज से मिले इस आत्मविश्वास और तंदुरूस्ती के लिए आनंदकुंज और परीवार को दिल से धन्यवाद !