युरीनरी ब्लडर कैंसर में राहत मिली।
इंदुमती रामचंद्र गवळी
मु. पो. दिवशी, ता. पाटण, जि. सातारा.
मेरी माँ को युरीनरी ब्लडर कैंसर है। मुंबंई में डॉक्टर ने ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। मेरे भाई जीतीन गवळी को आनंदकुंज के बारे में जानकारी मिली और तुरंतही हम माँ को लेकर यहाँ दाखील हो गये।
यहाँ आने के दिन भी मेरी माँ की हालत बहुत तकलीफवाली थी। लेकिन यहाँ आने के दिन से लेकर आज तक मेरी माँ की बीमारी कम हो गई है और उसकी हालत में भी काफी सुधार आया है। पेट का दर्द, थकावट, मूत्र में जलन आदि रोग लक्षण लगभग खत्म हो गये है। उनमें उत्साह और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टीकोन तैयार हुआ है।
आनंदकुंज में मिली सेवा के कारण ही यह सब मुमकीन हो पाया है। यहाँ के डॉक्टरों का मार्गदर्शन, यहाँ के सेवकों की सेवा और आनंदकुंज का वातावरण इन सब की वजह से आज मेरी माँ की तकलीफ कम होने लगी है। इसके लिए मैं आनंदकुंज परीवार की आभारी रहुंगी।