शरीरशुद्धी के साथ 7 किलो वजन भी कम हो गया।
श्री. भिवा विरा लवटे
मु. पो. नंदेश्वर, ता. मंगळवेढा,
जि. सातारा, मों. नं. 7588042906
बहोत दिनों से वजन ज्यादा बढने के कारण पीठ दर्द, सरदर्द और चिडचिडापण से मैं परेशान था। इसी बीमारी के लिए पहले भी एक बार यहाँ से ट्रीटमेंट लेकर गया था। फायदा भी बहुत हुआ था। लेकिन अफसोस की यहाँ के सूचनाओं का ठीक से, जितना जरूरी था उतना पालन न होने के कारण बीमारी फिर लौट आयी।
अब आनंदकुंज आकर यहाँ के दस दिन के उपचरों से शरीरशुद्धी हो गयी और वजन भी 7 किलो कम हो गया। शिवाम्बु उपचार के साथ ही सत्संग का प्रभाव बहुत गहरा हुआ, उससे मन की शांती मिल गई और इसका जिंदगी मे बहुत फायदा होगा। इस लिए मैं आनंदकुंज परीवार को धन्यवाद देता हूँ।