7 दिनों में 6 किलो वजन कम हो गया।
मेरा वजन बहोत बढ गया था। इसवजह से मुझे तकलीफ हो रही थी और इसी के इलाज के लिए मैं आनंदकुंज में दाखिल हुआ था। मैंने यहाँ पर आने के बाद 7 दिन का उपवास किया और इन 7 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया। यहाँ इस उपवास और बाकी उपचार पद्धतीयों के कारण मेरे शरीर की भी शुद्धी हो गई।
यहाँ के सत्संग के कारण तो मुझे अपने आप में, अपने विचारों में बहोतही बदलाव महसूस हो रहा है। इसी कारण मुझे मेरा शरीर और मन दोनों में भी बहोत हलका पण महसूस हो रहा है। इसलिए डॉ. नितीन पाटील और डॉ. सारंग पाटील जी को मन:पूर्वक धन्यवाद कहना चाहूँगा।