कमर दर्द, हो गया छुमंतर!
मैं पिछले एक साल से कमर दर्द से पीडीत हूँ। इस तकलीफ के लिए बहोत सारे इलाज करवाने के बाद भी कुछ भी राहत नहीं मिली। बल्की कभी-कभी दवाईयाँ लेकर तकलीफ और बढती थी और परेशानी भी।
ईश्वर की कृपा से एक परीचित से आनंदकुंज का पता और जानकारी मिली और मैं तुरंत यहाँपर चली आई। मैं जब यहाँ दाखिल हुई तब कमर में पट्टा (बेल्ट) लगाकर आयी थी। यहाँ उपचरों के बदौलत पहीले दो दिनो में ही मैं बीना बेल्ट के चल पडी। मैं घुटने मोड कर बैठ नहीं पाती थी। लेकिन 7-8 दिनों के पश्चात मैं घुटने मोड कर बैठ गयी। जब से मैंने आनंदकुंज में पैर रखा है, तबसे यहाँ के हर सदस्य ने मुझे सकारात्मक सपोर्ट दिया है।
यहाँ इस दिव्य और पवित्र वातावरण और यहाँ के हर सदस्य की सेवा के कारण मैं बहोत खुश हँ। स्वस्थ हूँ। मस्त हूँ। जबरदस्त हूँ। धन्यवाद!