अभी विश्वास है, कैंसर भी ठीक हो जाएगा।
मैं और मेरा भाई विश्वास राघू हम दोनों यहाँ आनंदकुंज में आए थे। मेरे भाई को कैंसर की व्याधी है और मुझे निद्रानाश की। हमारी इन बीमारीयों पर उपचार करवाने के लिए हम यहाँ के इस दस दिन के कोर्स में दाखिल हो गये।
इस दस दिनों में मुझे 4 दिनों का उपवास दिया। उसके बाद यहाँ पे मालीश, स्टिम बाथ, मिट्टी की पट्टी, अॅक्यूप्रेशर इस तरीके के उपचार किए। हर रोज यहाँ के डॉक्टर सबको चेक करते थे। यहाँ के इन उपचारों हमारी शरीर की शुद्धी तो हुई और उसके साथ ही हमारी तकलीफ में हमें काफी सारी राहत भी मिली।
यहाँ सेवा देने वाले सेवाकर्मीयों ने भी हमारा बहोत खयाल रखा, इसी कारण हम हमारी बीमारी से इतने जल्दी उभर रहे हैं, ऐसा मुझे लगा। अभी हम दोनो को भी विश्वास हो गया है कि, यहाँ पे जो सूचनाएँ लिख कर दि हुई है, उनका हम घर में सही से पालन करके अपनी बीमारीयों से पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। इतना विश्वास बढाने के लिए मैं आनंदकुंज परीवार का आभारी हूँ।