ब्रीस्ट कैंसर की तकलीफ में राहत मिल गई।
मेरी उम्र अभी 61 साल है। मुझे ब्रीस्ट कैंसर है। जब मुझे इस बीमारी के बारे में पता चला तब तो मैंने सब आशाही छोड दी थी। इसके इलाज के लिए मेरी सर्जरी भी हुई और दो केमो भी हो गई। उससे बहोत वेदना हुई, बाल गीर गये, स्वास्थ्य बिघडा, दूसरे केमो के समय आनंदकुंज के बारे में पता चला। लेकिन उसके पहले होमियोपॅथीक और आयुर्वेदिक उपचार शुरू थे। यहाँ आने के बाद शिवाम्बु चिकित्सा के बारे में पता चला।
यहाँ पहले दिन से ही सिर्फ शिवाम्बु और पाणी लेकर उपवास करने को बोला गया। वैसा करने से चौथे दिन तक बहुत उलटी जुलाब हुआ लेकिन डॉ. नितीन सर बोले घबराने की कोई बात नहीं है। शरीर में से सब गंदगी बाहर निकलती है। फिर उपवास बंद करके डायट, द्रव आहार दिया। साथ में योगा, प्राणायाम साधना, मसाज इसकी वजह से मुझे अच्छा लगा।
डॉ. नितीन सर ने जो भी मार्गदर्शन किया उससे मेरा आत्मविश्वास बढा, जीवन में जो भी गलतीयाँ की है। ओ समझ में आई। हमारी खाने की आदते कितनी गलत है यह समझ में आ गया।