आनंदकुंज में स्वास्थ्य का नया आयाम खुल गया।
आनंदकुंज स्वास्थ्य के शिखर पर है। यहाँ आने का जिसको मौका मिले उसपर भगवान की कृपा है। यहाँ पर आने से स्वास्थ्य का नया आयाम खुला है। बिमारी होने से पहले आना अच्छा लगा।
सभी युवकों को यहाँ आकर शरीरशुद्धी करनी चाहिए। यहाँ आने से कुदरत की तरफ आदर और भक्तिभाव बढता है। सभी युवको का ऐसा लक्ष्य होना चाहिए की, जो उर्जा वे बाहर माया में खर्च करते हैं, उसी से बीमारीयाँ बढती है। यहाँ की सब उपविधीयाँ देखकर प्रेरणा मिली। सेवा का भाव देखकर आश्चर्य हुआ। क्योंकि ऐसा सेवा भाव और कहीं नजर नहीं आता।
यहाँ के सभी सेवको का भाव और अनुशासन बहोत भाया। उनके साथही डॉ. नितीन पाटील और डॉ. सारंग पाटील जी को हृदय से धन्यवाद !