शरीर शुद्धी और वजन की तकलीफ में शिवाम्बु तो रामबाण उपाय है।
श्री. भुपेंद्र सुरेश चौधरी
कल्याण पूर्व, मुंबई
मो. नं. 9819773792
मैं यहाँ आनंदकुंज में 2010 में आकर गया हूँ। मैं शिवाम्बु साधक हूँ। जब मैं 2010 साल में यहाँ आया था, तब मुझे तीन व्याधीयों की तकलीफ थी। पहली भगंदर, दुसरी अर्थरायटीस और तिसरी थी मेरा बढा हुआ वजन। इस दस दिनों में मेरी यह सब तकलीफें दूर हो गई। मेरा वजन 92 किलो से 80 किलो हो गया। उसके बाद मुझे आजतक किसी भी प्रकार की व्याधी नहीं और मैं कभी बिमार भी पडा नहीं। डॉ. शशी पाटील जी ने सिर्फ एक ही सलाह दी कि, मनुष्य ने निसर्ग नियमों के अनुसारही आपना आहार और विचार करना चाहीए और मैंने वैसे ही किया और आज मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ।
आज मैं फिर से आनंदकुंज में वजन कम करने के लिए और शरीर शुद्धी के लिए आया हूँ। यहाँ आते वक्त मेरा वजन पीछले बार के वजन के मुकाबले 1 किलो बढा याने 81 किला हुआ था। लेकिन यहाँ के सभी उपचार पद्धतीयों का लाभ लेकर अब मेरा वजन 81 किलो घट कर 73 हो गया है।