मधुमेह और हायपरटेन्शन इन बीमारीयों में राहत मिली।
मैं अक्तुबर 2014 में आनंदकुंज में दाखिल हुआ। मुझे मधुुमेह और हायपरटेन्शन की बीमारी थी और इसी के इलाज के लिए मैं यहाँ आया था। मुझे मधुमेह के लिए रोज 2 गोलियाँ और हायपरटेन्शन के लिए 1 गोली शुरू थी। फिर भी मुझे शारिरीक स्वास्थ्य नहीं था। दवाइयों का डोसा कम ज्यादा करना पडता था।
आनंदकुंज में आने के बाद उपचार शुरू हुआ और दिन ब दिन मैं, मेरे शरीर में अच्छे बदलावों को महसूस करने लगा। उसके बाद हलका लगना शुरू हो गया। शुगर संतुलीत याने नॉर्मल हो गई। हायपरटेन्शन भी नॉर्मल हो गया।
यहाँ के उपचारों के साथ ही यहाँ के डॉक्टरो ने सिखाया हुआ योगासान और रात का सत्संग इससे मानसिक स्वास्थ्य अच्छा हुआ। इस सबके लिए पुरे आनंदकुंज परीवार को बहोत बहोत धन्यवाद !