गर्भाशय के कैन्सर की तकलीफ में राहत मिली।
मु. पो. कणकवडी, जि. सिंधुदुर्ग,
मो. नं. 940355783
मेरी पत्नी सौ. स्वाती को पिछले दो सालों से गर्भाशय के कैंसर की बीमारी है। उनका ऑपरेशन किया है। उसके बाद डॉक्टरों ने केमो उपचार लेने को बोला। लेकिन उसके बजाय हमने शिवाम्बु उपचारों का सहारा लेने का निर्णय लिया और ऑगष्ट 2014 को मैं और मेरी पत्नी आनंदकुंज में दाखिल हो गये।
यहाँ आतेही यहाँ के डॉक्टरोंने किये हुए मार्गदर्शन के कारण हमारा आत्मविश्वास बढा और तुरंत हमारा इलाज शुरू हुआ। इस उपचार के दौरान योग-प्रणायाम, मसाज, सुर्यस्नान, मिट्टी का लेप, बाष्पस्नान ऐसी विविध थेरपी का हमे लाभ मिला और उसके साथ उपवास चिकित्सा का भी बहोत फायदा हुआ।
आनंदकुंज में मिले इस उपचार के कारण मेरी पत्नी को उसकी बीमारी में बहोत राहत मिल गई है। इस लिए मैं आनंदकुंज का बहोत आभारी रहूंगा।