कमजोरी हो गयी कम, चेतना बढ रही है हर दम !
मु. पो. थोरावा, ता. बसमत, जि. हिंगोली - 431512
मो. नं. 9421082659
इसके पहले भी मैं यहाँ उपचार लेने की वजह से फिर शरीर शुद्धी के इरादे से और बदहजमी, हात-पैरों में स्पर्श ज्ञान कम होना, कमजोरी, एडियों का दर्द ऐसी तकलीफों को ठीक करने के लिए यहाँ दाखिल हुआ।
यहाँ के इन दस दिन के दौरान उपवास, मडबाथ, स्टीमबाथ, भूगर्भस्नान, सनबाथ ऐसी उपचारों के साथ ही योग प्रणायाम और मसाज के माध्यम से मेरी सभी तकलीफ ठीक हो गयी। गुरूजी, डॉ. सारंग, डॉ. नितीन और सहस्त्रबुद्धे काका इनके सर्वांगीण मागदर्शन से शरीर, बुद्धी और चेतना जागृत हो गयी। और जीवन जीने की दिशा मिल गई।
आनंदकुंज की जितनी तारीफ करू कम हैं। सबको धन्यवाद!