मेरी अल्सरेटीव्ह कोलायटीस की बीमारी के साथ बाकी तकलीफ भी कम हो गई।
एकता हौसिंग सोसायटी,औरंगाबाद
मैं औरंगाबाद में एक बँक में नौकरी करती हूँ। मुझे पिछल दस साल से अल्सरेटीव्ह कोलयटीस की तकलीफ हो रही है। और मेरी हड्डीयाँ भी बहोत दर्द करती हैं। एक दिन मैं बैंक में कॅल्शीयम की गोलीयाँ खा रही थी, तब मेरे सर श्री. सिंगलकर महाराज उन्होंने मुझे देखा और आनंदकुंज के बारे में बताया। उन्होंने मुझे दूसरे दिन से शिवाम्बु लेने को बोला और मैंने हर रोज सुबह की पहली शिवाम्बु पिना शुरू किया। उससे मझे आश्चर्यजनक परीणाम दिखा की, मेरा सिरदर्द करना तो बंद हो ही गया लेकिन उसके साथ ही बार-बार होने वाले मोशन भी कम हो गये। उसके बाद मैं पूरे इलाज के लिए आनंदकुंज में दाखिल हो गई। वहाँ मेरे साथ मेरे पतीने भी वजन कम करने के लिए इलाज करवाया। यहाँ इलाज शुरू करने के दो दिन में ही मेरी अल्सरेटीव्ह कोलायटीस की तकलीफ काफी कम हो गई। इस अनुभव से मुझे तो लगता है की, आनंदकुंज इस पृथ्वी का पुनर्जन्म का महाद्वार है।
दूसरी बात यह हैं की, मेरी बेटी को पिछले 4-5 सालों से मासिक धर्म की तकलीफ और गर्भाशय के पिशवी को गाँठ की तकलीफ थी। हमेशा पेट में दर्द रहता था। लेकिन आनंदकुंज के उपचार लेने के बाद उसको भी इस तकलीफ में काफी राहत मिल गई।
हम तीनों को आनंदकुंज में अमृततुल्य शिवाम्बु का वरदान मिल गया। इसके लिए हम सभी के आभारी है।