शरीरशुद्धी के कारण आम्लपित्त की तकलीफ दूर हो गई।
मुझे शिवाम्बु उपचार के बारे में मेरे पापा से पता चला और उसके बारे मे मैंने इंटरनेट से जानकारी लीथी। यह उपचार पद्धती हमारे लिए अत्यंत उपयोगी है। मैं आनंदकुंज में दाखिल होने के बाद यहाँ का वातावरण देखकर मन बहुत प्रसन्न हो गया। यहाँ की उपचार प्रणाली रोगों कों जड से निकालने के लिए कार्य करती है। इन उपचार प्रणालियों से रूग्ण की शारिरीक उन्नती के साथही मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक उन्नती भी होती है।
मैं मेरी आम्लपित्त की बीमारी के लिए यहाँ आकर दाखिल हुआ था। यहाँ के शरीरशुद्धी के बेहतरीन प्रणाली के साथ ही नैसर्गिक चिकित्सा, योग, मसाज ऐसी विविध उपचार प्रणालयोंद्वारा किये हुए इलाज के कारण मैं अब मेरी आम्लपित्त की तकलीफ से ठीक हो गया हूँ। सिरदर्द भी कम हो चुका है। इस सब के लिए मैं पूरे आनंदकुंज परीवार को धन्यवाद देता हूँ।