दस दिन में 9 किलो वजन के साथ शुगर लेवल भी कम हुई।

विठ्ठल शंकर शिरसाट
मु. पो. दोडा मार्ग, ता. दोडा मार्ग,
जि. सिंधुदुर्ग - 416 512

मैं मेरी बढे हुए वजन को कम करने के लिए आनंदकुंज में दाखिल हुआ। मैं जब यहाँ आया तब मेरा वजन 103 किलो था। तभी मेरी बॉडी को देखकर डॉ. नितीनजी ने बताया की, मुझे 9 दिन का उपवास करना पडेगा। इससे पहले मैंने किसी भी किस्म का उपवास नहीं किया था। मुझे ज्यादा वजन के साथ शुगर की तकलीफ थी। यहाँ दाखिल होते समय मेरी शुगर लेवल 185 थी।

दस दिन का उपचार शुरू होने के पश्‍चात हर एक दिन मैं खुद को हलका महसूस करने लगा। यहाँ का शिवाम्बु उपवास, योग-प्राणायाम, शरीराशुद्धी और नॅचरोपॅथी इलाज के कारण 9 दिनों में मेरा वजन 94 किलो हुआ और मेरी शुगर लेवल तो 84 तके निचे उतर गयी। यह अनुभव तो मेरे लिए बहोतही अनोखा था। इसे देखकर तो मुझे ऐसा लगा की, मैं और जल्दी यहाँ आता तो इतनी तकलीफ झेलनी नहीं पडती।

यहाँ के डॉक्टर और सेवाकर्मीं हर रूग्ण पर बहोत लगाव और प्यार से इलाज करते है।

Quick Contact

Dr. Nitin Patil : 9423044218
Dr. Sarang Patil : 9423041265

Contact Form

Send

Archive