जबान के कैंसर में उम्मीद से ज्यादा राहत मिली।
संजय बबन मोरे
बेळगाव फाटा, नागपूर एम. आय. डी.सी.,
अहमदनगर, मो. नं. 8888747083
मैं संजय मोरे, मुझे जबान का कॅन्सर हुआ था। बहोत सारी दवाई, बहोत सारी ट्रिटमेंट लेकर भी कोई बदलाव या कोई भी असर नही पडा था। बहोत आर्थिक खर्चा उठाना हुआ और साथही में डॉक्टर कह रहे थे की, ऑपरेशन करना पडेगा लेकीन मुझे ऑपरेशन नहीं करवाना था। इसलिए मैं अपने आगे के इलाज केलिए आनंदकुज में दाखील हुआ।
यहाँ दाखिल होने के बाद मैंने पूरे दस दिन यहाँ रहकर पूरे उपचार का लाभ लिया। इन दस दिनों में शिवाम्बुपान, शिवाम्बु उपवास, हर सुबह होनेवाला योग-प्राणायाम, मसाज, मडबाथ, भुगर्भ चिकित्सा, सुर्यस्नान इन उपचारों के साथ हर शाम होनेवाले सत्संग का भी मैंने लाभ लिया और इन सारे उपचारों से मैं आज मेरी कैंसर की तकलीफ में उम्मीद से ज्यादा राहत महसूस कर रहा हूँ।
आनंदकुंज में मिले इस प्यारभरे उपचार और सेवा के लिए सबको धन्यवाद।