शरीर में खुन के साथ मन में खुशीयाँ भी बढ गई।
मु. पो. चोराडे, ता. खटाव, जि. सातारा
मुझ में खुन की कमी होने कारण उसके इलाज के लिए मैं आनंदकुंज में आयी थी। इससे पहले इस तकलीफ से उभरने के लिए मैंने बहोत सारे इलाज करवाये लेकिन कुछ असर ही नहीं हुआ। तभी मेरे एक नजदीकी रिश्तेदार से मुझे आनंदकुंज के बारे में पता चला। उसके बाद तुरंत मैं आनंदकुंज में आकर दाखिल हो गई।
यहाँ आने के बाद का अनुभव बहोत ही अनोखा था। डॉ. नितीन पाटील और डॉ. सारंग पाटील इनसे बहोत अच्छा मार्गदर्शन मिला। हमारी सब बाते पूरी तरह से सुनकर फिर सब शंकाओं का समाधान करने यहाँ के इस तरीके से बहोत खुशी और हलकापण महसूस हुआ। आनंदकुंज की नैसर्गिक उपचार पद्धतीयाँ, खुली हवा और यहाँ के हर एक का अपनापन इन सभी के कारण मैं आज यहाँ ठिक हो कर जा रही हूँ। इसके लिए सबको धन्यवाद!