शिवाम्बु उपवास, सच में है खास !
श्री. बाळकृष्ण मुरलीधर पोतदार
मु. पो. सोनाळी, ता. कागल, मो. नं. 9766547880
दो साल पहले मेरे भाई श्री. सुरेश पोतदार यहाँ आकर सोरायसीस पर उपचार लेकर गये और उन्हें यहाँ के उपचार से बहुत फायदा हुआ। उनके कहने पर मैं यहाँ दाखिल हुआ।
पिछले 7-8 महिनों से बार-बार डकार आने से मैं परेशान था। बहुत सारी दवाईयाँ ली लेकिन तकलीफ मे कोई फरक महसूस नहीं हुआ। उसके साथ प्रॉस्टेट की तकलीफ थी।
यहाँ आकर कुदरती ईलाज और शिवाम्बु उपवास के साथ मेरी डकार आने की तकलीफ बंद हो गई। प्रॉस्टेट की तकलीफ में भी काफी सुधार महसूस हुआ। यहाँ का वातावरण और शुद्ध हवा के कारण मरीज की आधी बीमारी तो शुरूआत में ही ठीक हो जाती है, ऐसा मेरा अनुभव है। यहाँ दी गई सुचनाओं का पालन करके मेरी बीमारी सौ प्रतिशत ठीक हो जाएगी इसका मुझे पूरा विश्वास है।