रीड की परेशानी से मुक्ती मिल गई।
संतोष राधेश्याम गुप्ता
मंगलमय अपार्टमेंट,
ता. कर्जत, जि. रायगड - 410201
मैं मेरे पीठ की रीड की तकलीफ से परेशानी था। बहोतसारी दवाईयां ली, बहोतसारे डॉक्टर भी देखे, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
मैं 2013 में आनंदकुंज में दस दिन का उपचार लेकर गया था। तब मुझे 50 ये 60 प्रतिशत राहत मिली थी। इसलिए मैं फिर से एप्रिल 2014 में इसी तकलीफ के इलाज के लिए आनंदकुंज में दाखिल हुआ।
दस दिन के उपचार के दौरान यहाँ के योग-प्राणायाम, मसाज, सुर्यस्नान, मडबाथ, बाष्पस्नान और शिवाम्बु उपवास के साथ नैसर्गिक डायट इन सब के इकठ्ठे असर से मैं मेरी तकलीफ से मुक्त हो गया हूँ, ऐसा मुझे महसूस हो रहा है। मैं आज यहाँ से पूरी तरह से तंदुरूस्त होकर ही जा रहा हूँ, इसलिए मैं आनंदकुंज को धन्यवाद देता हूँ।