अनियमीत महावारी की तकलीफ में राहत मिल गई।
मुझे अनियमीत महावारी की शिकायत थी और मेरा वजन भी बडा था। इसकी वजह से मैं आनंदकुंज में आ गयी। घर में बहोत सारे प्रयोग किए लेकिन उसका कोई भी असर नहीं हुआ। यहाँ पर आने के बाद यहाँ के उपचार पद्धतीयों का लाभ लेने से मेरा 7 किलो वजन कम हो गया।
तेजज्ञान फाऊंडेशन में डॉ. सारंग पाटील और डॉ. नितीन पाटील इनसे पहचान हो गई। मैं पीछले साल भी मेरे पती के साथ आनंदकुंज में आई थी। यहा आने के बाद पता चला की, यही इलाज भरोसेमंद है। यहाँ आने के बाद कुदरत में जो पंचमहाभुत हैं, उनसे हमारा मिलन होता है। यहाँ किए जाने वाले नैसर्गिक उपचार जैसे कि, मालिश, मडथेरपी, भूगर्भ चिकित्सा, जलचिकित्सा, सूर्यस्नान बहोत ही अच्छ है।
अभी के भागदौडभरी जिंदगी में, पूना जैसे शहर में भीड और प्रदूषण के वजह से सुकुन की जिंदगी बीताना थोडा मुश्किल ही हो गया है। लेकिन उसी सुकुन का अनुभव हमने आनंदकुंज के इस कुदरती महोल में किया है। वह शांती और यह अनोखा अनुभव मैं मेरे साथ लेकर जा रही हूँ। आनंदकुंज में जो उपचार पद्धती है, वह बहोत ही सीधी है और बहोत ही अच्छी है।