ब्रेन ट्युमर की तकलीफ अभी कम होती जा रही है।
मैं सुभाष गडेया, मुझे ब्रेन ट्युमर हैं। अॅलोपॅथी कि ट्रीटमेंट ली। बहोत तकलीफ हुयी। फीर भी तबीयत ठीक नहीं हो रही थी। इसीलिए मैंने आनंदकुंज को चुन लिया। और यह चुनाव अच्छा असरदार हुआ। पिछले दस दिनों में जो बदलाव देखा वह बहुत ही खुबसुरत था। आनंदकुंज बहोत ही मस्त है। यहाँ की चिकित्सा पद्धती बहोत ही मस्त है।
यहाँ मैंने दस दिन रहकर जो उपचार लिए वो सच में बेमिसाल थे। यहाँ उपवास, शिवाम्बु पान, सुर्यस्नान, मडबाथ, मृत्तिका स्नान, बाष्पस्नान, मसाज, अॅक्युप्रेशर इस तरीके के सभी उपचारों ने मेरी बीमारी की तकलीफ को कम करने की शुरूवात कि है। अब मुझे पुरा विश्वास हो गया है की, जल्द ही मैं इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो जाउंगा।
आनंदकुंज में बिताये इन दस दिनों ने तो जैसे मुझे जीवनदान दिया है, यहां के सेवाकर्मीयों ने भी बहोत अच्छी सेवा की। इन सब बातों के लिए मैं आनंदकुंज परीवार को धन्यवाद देता हूँ।