अल्सर, ब्लडप्रेशर की तकलीफ में मुझे उम्मीद से ज्यादा राहत मिली।
मैं पतांजली योगपीठ की सन्मानीय सदस्या हूँ। पिछले 10 साल से सेवा कार्य में जुडी हूँ।
दो साल पहले मुझे अल्सर की बीमारी शुरू हुई। पतांजली योग ग्राम मे मैने दो महीनो का इलाज करवाया। लेकिन कोई राहत नहीं मिली। आयुर्वेद, अॅलोपॅथी, होमिओपॅथी यह सब बेअसर रहे। इन सारी पॅथीयों के इलाज और दवाईयों के कारण मेरा वजन 20 किलो घट गया। बाल सफेद हो गये। शरीर की त्वचा पर झुर्रियां पड गयी। ब्लड प्रेशर अनियंत्रीत रहने लगा। अत्याधिक कमजोरी के वजह से डिप्रेशन, अनिद्रा, निराशा जैसी तकलीफों से मैं हैरान हो गई।
मुझे कही से मिली जानकारी से मैं नवम्बर 2014 में आनंदकुंंज में दाखिल हो गई। डॉ. नितीनजी और डॉ. सारंगजी के मार्गदर्शन अनुसार यहाँ मुझपर शिवाम्बु उपचार शुरू हो गये।
आश्चर्य की बात यह है की, यहाँ के शिवाम्बु प्राशन, शिवाम्बु उपवास, शिवाम्बु मसाज, गोमूत्र प्राशन, योग, प्राणायाम, हर शाम होने वाला सत्संग इन उपचारों के परीणाम स्वरूप दो ही दिनों में मेरी ब्लड प्रेशर की गोली छुट गई। दिन ब दिन मेरा डिप्रेशन कम होता चला गया। नींद की शिकायत भी मिटने के साथ साथ गहरी नींद आने लगी। दिनभर ताजगी, स्फूर्ती और उत्साह बना रहने लगा। आज के दिन तक इन शिवाम्बु उपचारों के वहज से मैं करीब करीब 100 प्रतिशत स्वस्थता महसूस कर रही हूँ और इसका सारा श्रेय जाता है, आनंदकुंज के डॉक्टर्स, यहाँ के सेवाकर्मी, यहाँ की उपचार विधीयाँ और यहाँ के कुदरती वातावरण को।
इसलिए मैंने यहाँ पूरे 3 महीनों तक रहकर इस उपचार का लाभ लिया। शिवाम्बु चिकित्सा सहज, सुलभ, निशुल्क और आसान उपचार पद्धती है। इसे अपनाकर देश का हर नागरिक निरोगी और स्वस्थ होगा ऐसा मुझे पुरा विश्वास है। मेरे यहाँ के पूरे वास्तव्य में मुझे जो ज्ञान प्राप्त हुआ वह बहोत ही अनमोल है और जो सेवा मुझे यहाँ मिली वह भी बहोत ही अनमोल थी।
आनंदकुंज के डॉक्टर्स और सभी सेवाकर्मीयों की मैं सदा ऋणी रहुंगी। सबको बहोत बहोत धन्यवाद!