खरारे मिटने के साथ ही वजन और शुगर लेवल भी कम हो गया।
मुझे डायबिटीस की वजह से पेशाब करने की जगह पर खरारे हो गयी थी। उसी के इलाज के लिए मैं यहाँ आनंदकुंज में आया था।
मेरी तकलीफ की जानकारी लेने के बाद डॉक्टर साहब ने तुरंत मेरा इलाज शुरू करवाया। यहाँ के चार दिन के उपचार पश्चात उस खरारों में बदलाव आया और धिरे धिरे गायब हो गया। जो तकलीफ मुझे पिछले चार सालों से सता रही थी, वह तकलीफ चार दिनों में ठीक हो गई इसपर तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था। इन चार दिनों में मेरा वजन भी काफी कम हो गया और उसके साथ मेरी शुगर लेवल भी काफी कम हो गयी।
यहाँ के डॉक्टरो ने दिया हुआ मार्गदर्शन और यहाँ के सेवाकर्मीयों के सेवा के बदौलत आज मेरी सेहत बिलकुज अच्छी हो गयी है। इसलिए पूरे आनंदकुंज परीवार का धन्यवाद।