डायबिटीस की गोली बंद हो गई।
मुझे डायबिटीस की तकलीफ थी। आँखों के नीचे काले धब्बे थे। इन दोनों तकलीफों के इलाज के लिए मैं आनंदकुंज में दाखिल हो गया।
यहाँ दाखिल होते ही मेरी मुलाकात डॉक्टर साहब से हुई। उन्होने मेरी तकलीफ को सहीसे समझा और मैं इस तकलीफ से उभर सकता हूँ इसका विश्वास दिलाया। यहाँ के उपचार की शुरूआत शिवाम्बु प्राशन और शिवाम्बु उपवास से हुई।
मैं डायबिटीस का रूग्ण होते हुए भी यहाँ के उपवास से मुझे कुछ तकलीफ नहीं हुई। उल्टा मैं बहोत उत्साह महसूस कर रहा हूँ। उपवास के साथ साथ सुबह का योग प्राणायाम, शरीर शुद्धी के लिए चुर्ण और गोमुत्र का सेवन, मसाज, मडबाथ, सुर्यस्नान, बाष्पस्नान, भुगर्भस्नान इन उपचार पद्धतीयों से भी काफी लाभ मिला।
यहाँ के इन दस दिन के उपचार के कालावधी में मेरी डायबिटीस की गोली बंद हो गई। मेरी आँखों के नीचे जो काले धब्बे थे, वो पूरे 75 प्रतिशत तो कम हो गये और मैं अभी बहोत अच्छा महसूस कर रहा हूँ।
यहाँ की यह विविध उपचार विधीयों ने मेरे शारिरीक तकलीफों को दूर किया और यहाँ के हर शाम होनेवाले सत्संग ने मेरे मन का तनाव मिटा दिया। अब मैं तन और मन से स्वस्थता महसूस कर रहा हूँ। आनंदकुंज में मिले इस खुशहाल अनुभव के लिए मैं पूरे आनंदकुंज परीवार का शुक्रगुजार हूँ।