ब्लेडर इन्फेक्शन की तकलीफ में काफी सुधार आया।
आनंदकुंज एक विश्वास और भरोसे का नाम है। वह हमे अंधेरे में रास्ता दिखाने का काम करता है। जीने की तमन्ना कायम रखना भी सिखाता है।
मैं आनंदकुंज में ब्लॅडर नेक मस्क्युलस ऑब्स्ट्रक्शन और इन्फेक्शन के इलाज करने आया था। बडे बडे डॉक्टरों का कहना था कि, सर्जरी के अलावा इसका कोई भी इलाज नहीं है। लेकिन मैं जब यहाँ आया तब मुझे विश्वास हो गया कि, सर्जरी के बीना भी मैं इस बीमारी से ठीक हो सकता हूँ।
यहाँ दाखिल होने के बाद पहले के 4-5 दिन में मुझे कुछ भी फरक महसूस नहीं हुआ। लेकिन उसके बाद शिवाम्बु अपना जादू दिखाने लगा और मेरी इस तकलीफ में काफी सुधार दिखा। इस वजह से मुझे विश्वास हो गया की, अब तो मेरी यह बीमारी खत्म हो जायेगी और मेरे इस विश्वास को और मजबूत कराने का काम यहाँ के डॉक्टर और सेवाकर्मीयों ने किया। उसी के साथ यहाँ के सभी लोगों ने बहुतही प्यार से हमारी सेवा की।