अभी विश्वास है, फेफडों का कैंसर भी ठीक हो जाएगा।
श्री. प्रल्हाद गणपती गिरी
मु. पो. आपटी, ता. पन्हाळा,
जि. कोल्हापूर, मो. 9423815105
मैं शिवाम्बु उपचार केंद्र में 11 अगस्त 2014 को दाखिल हो गया। मुझे फेफडों के कैंसर की बीमारी है। इसके इलाज के लिए ही मैं आनंदकुंज में दाखिल हुआ था। बारीश के बाद की पहली ही बॅच थी। पहले दिन से उपचार शुरू हो गया। पहली बार शिवाम्बु लेते समय तकलीफ हो रही थी। लेकिन दूसरे दिन से आदत हो गयी। सर ने बहोत अच्छा मार्गदर्शन दिया। यहाँ मैंने 6 दिन का उपवास किया, कुछ भी कमजोरी नहीं लगी, बल्की उत्साह आ गया।
यहाँ उपचार प्रणाली बहोतही अनोखी और बेहतरीन है। हर सुबह योग प्राणायाम से होनेवाली शुरूआत अंदर-बाहरसे तरोताजा कर देती है। इसके साथ मसाज, मडबाथ, भुगर्भस्नान, बाष्पस्नान, अॅक्युप्रेशर इन उपचार पद्धतीयों का अनुभव भी बहोतही अलग और अनोखा था। इन उपचारों से मेरे शरीर की इस बीमारी में तो राहत मिल ही गई लेकिन इसके साथ ही हर शाम होनेवाले सत्संग ने तो मेरे मन को, विचारों को साफ कर दिया और मुझमे एक आत्मविश्वास पैदा कर दिया।
यहाँ के उपचार देनेवाले सेवाकर्मी बहोत अच्छे से उपचार करते हैं। यहाँ का पूरा वातावरण मुझे घर जैसे लगा। मुझे मेरे घर की याद भी नहीं आई। मुझे यहाँ की उपचार पद्धतीयों से काफी राहत मिली है।
अभी घर जाकर मैं यहाँ दि गई सुचनाओं का पालन करके अपनी सेहत को पूरी तरह से ठीक कर पाऊंगा ऐसा विश्वास हो गया है।