शरीर की सुजन और जॉइंट दर्द में मिली राहत
सौ. लक्ष्मी जाधव
मु. जाधववाडी (येलुर), पो.मलकपुर, ता. शाहुवाडी,
जि. कोल्हापुर ४१५१०१. मो.नं.९८९२४०१५१५
मुझे पिछले बहोत दिनों से, शरीर में सूजन और जॉइंट में दर्द की तकलीफ हैं। इससे ठीक होने के लिए मैंने बहोत प्रयास किये। बहोतसे डॉक्टरों को दिखाया, बहोत दवाइयां खाई, लेकिन कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड रहा था। तभी मेरे एक रिश्तेदार ने मुझे आनंदकुंज और वहा पर होनेवाले इलाज की जानकारी दी, जिसे सुनकर मैं बहोत आशावादी हो गई और तुरंत आनंदकुंज में दाखिल हो गई।
आनंदकुंज मैं आते ही मेरी मुलाकात यहाँ के डॉक्टर्स से हुई। उन्होंने मेरी पूरी जानकारी लेकर, आनंदकुंज की पूरी जानकारी दी और उसी दिन से शिवाम्बु उपवास और शिवाम्बु पान के साथ मेरे इलाज की शुरुआत हो गई।
आनंदकुंज में बिताये हुए यह दस दिन बहोत यादगार रहे। इन दस दिनों में मैंने, सुबह का योग व्यायाम, अमृतपान के साथ ही, हर दिन होनेवाले मसाज, मडबाथ, मृतिकास्नान, भूगर्भस्नान, सूर्यस्नान, मिट्टी की पट्टी का लेप ऐसे कुदरती उपचारों का लाभ लिया।