पित्ताशय बढने की तकलीफ में राहत मिली।
कॉर्टर नं. 103, जगन्नाथ बाबा नगर, चंद्रपुर
पित्ताशय बढने के कारण मुझे बहोत तकलीफ हो रही थी। उसके इलाज के लिए मैं बहोत जगह जाकर आई, लेकिन कही पर भी सही से राहत नहीं मिली। तभी मुझे आनंदकुंज के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद हमने आनंदकुंज और वहाँ के इलाज के बारे में और जानकारी लेकर, यहाँ आने का निर्णय लिया और आनंदकुंज में दाखिल हो गये।
हमारा शरीर जीन पाँच तत्वों से बना है, प्रकृतिके उन्ही पाँच तत्वों के साथ रहकर यहाँ दस दिन उपचार किये जाते है, इस बात को जानकर मुझे यहाँ के उपचार पद्धती के बारे बहोत विश्वास जगा था और यहाँ के दस दिन का कोर्स पूरा करने के साथ वह विश्वास और दृढ हो गया।
यहाँ हर सुबह शिवाम्बुपान कर के दिन की शुरूआत होती है और उसके बाद योगा के द्वारा पुरे शरीर और मन दोनों का व्यायाम करवाया जाता है। इसके साथ इन दस दिनों में से पाँच दिन तक मैंने उपवास किया और उसके कारण मेरे शरीर की पूरी शुद्धी हो गई।
उसके साथ ही हर रोज के मसाज, मडबाथ, स्टीमबाथ, भुगर्भस्नान इन जैसे नैसर्गिक उपचार प्रणालीयों के कारण शरीर को सही से आराम मिला और इन सभी कारणों के वजह से आज मुझे मेरी तकलीफ में बहोत राहत महसूस हो रही है।
आनंदकुंज में मिले इस तौफे के लिए, मैं आनंदकुंज के सभी परीवार जनों की आभारी हूँ।