व्हेरीकोन व्हेन्स की तकलीफ में राहत मिली
सतिश आनंदराव संकपाळ
309, महालक्ष्मी गल्ली,
कळंबा, कोल्हापूर
मुझे व्हेरीकॉन व्हेन्स की तकलीफ पिछले 11 साल से हैं। मेरा वजन भी काफी बढ गया था। तभी मुझे आनंदकुंज के बारे में जानकारी मिली और आगे के इलाज के लिए मैं आनंदकुज में दाखिल हो गया।
यहा आते ही, डॉक्टर साहब ने मुझे, यहाँ की उपचार पध्दती के बारे में जानकारी दि और उसीसे मुझे, यहाँ के इन उपचारों से लाभ होने का विश्वास हो गया।
यहाँ के दस दिनों में योग-प्राणायाम, मॉलिश, भुगर्भ स्नान, मिठ्ठी लेपन, अॅक्युप्रेशर, सत्संग और ऐसी विविध उपचार पद्धतीयों का मुझे बहोत लाभ हुआ। इस उपचार के दौरान व्हेरीकोन व्हेन्स के मेरे काले निशान फेन्ट हो गये और मेरा वजन भी 5 किलो कम हो गया।
डॉ. सारंग सर और डॉ. नितिन सरजी के मार्गदर्शन में मुझे बहोत ही फायदा हुआ। यहा की हर एक ट्रिटमेंट बहोत ही फायदेमंद है।मै तो इस उपचार से बहोत खुश हुँ, क्योंकि मेरी बीमारी में मुझे अपेक्षा से ज्यादा राहत मिली है।
यहा के सभी सेवाकर्मी, डॉक्टर्स और पूरे आनंदकुंज परीवार को मेरा धन्यवाद!