फेफड़ों के कैंसर से मुक्ती मिली
श्री. सुभाष जगताप
102, यश अपार्टमेंट, पहली मंझिल,
सुमूक सोसाइटी के पास, नरेगाव, पुणे-411041
मो.नं. 8108116937
मुझे पिछले कई सालों से फेफड़ों के कैंसर की तकलीफ है। साल 2015 में सबसे पहली बार मेरे फेफड़ों में पानी भर गया था, तबसे मैं उसपर इलाज करवाता गया और साल 2016 में जब तकलीफ ज्यादा बढ़ गई, तब पूरी जाँच करने के बाद, मुझे फेफड़ों का कैंसर हुआ है, यह बात समझ में आ गई।
उसके बाद हमने वहां के डॉक्टर्स के सुझाव के अनुसार, कैंसर की तकलीफ से छुटकारा पाने के लिए इलाज शुरू करवाया। इस इलाज के दौरान मैंने पुरे 40 किमो थेरपी ली।लेकिन, फिर भी मेरी तकलीफ कुछ भी कम नहीं हुई, उल्टा तकलीफ बढ़ गई। जून 2019 में जब फिर से ज्यादा तकलीफ हुई, तब हमने फिर से जाँच करवाई तब, जाँच से पता चला की, कैंसर मेरे सिर तक फ़ैल गया है और तब उसे कम करने के लिए मैंने 10 रेडिएशन ले लिए। लेकिन उससे भी कुछ रहत नहीं मिली।
तभी मुझे मेरे एक रिश्तेदार ने आनंदकुंज और वहां पर होनेवाले उपचार पद्धति की जानकारी दी। फिर मैंने आगे के इलाज के लिए आनंदकुंज में दाखिल होने का फैसला किया और मैं तुरंत ही आनंदकुंज में दाखिल हो गया।
यहाँ आने के बाद, यहाँ के डॉक्टर्स से मेरी मुलाकात हुई और उन्ही के सुचना के अनुसार उसी दिन से मेरा इलाज शुरू हो गया। यहाँ के इलाज की शुरुआत, शिवाम्बु पान और शिवाम्बु उपवास से हुई। उसके साथ ही हर सुबह का योग-प्राणायाम, उसके बाद अमृतपान द्वारा होनेवाली शरीर शुद्धि, फिर दीनभर में होनेवाले मसाज, मडबाथ, मृतिका स्नान, भूगर्भ स्नान, सूर्य स्नान इन जैसे कुदरती उपचार पद्धतियों का भी मुझे लाभ मिला।
इन सभी उपचारों के कारण, यहाँ के इन 10 दिनों के उपचारों से मेरा 5 किलो वजन कम हो गया और साथ ही में कैंसर के कारण होनेवाले बदन दर्द में भी काफी कमी आई। इन सब के कारण मैं खुद को बहोत ही अच्छा महसूस कर रहा हूँ।