सिक्स स्टार थेरेपी और ई. एफ. टी. जैसे विशेष उपचारों का लाभ मिला

श्री. अतुल गावंडे
सी 103, धरणीधर प्राइड के पीछे,
साइंस सिटी, अहमदाबाद
मो.नं. 9099939366

यह शिविर बहोत अच्छा, प्रेरणादायी और स्वास्थादायी है। हमें इससे, जीवन के तरफ देखने का नया नजरिया मिला। हमेशा आनंदी, स्ट्रेस फ्री, वर्तमान में रहने की सिख मिली। सिक्स स्टार प्रणाली, EFT, ध्यान इन विशेष उपचार प्रणालियों ने, 'ध्यान कैसे करे?' इस प्रश्न का जवाब दे दिया। हमारे, दिखनेवाले इस शरीर के अलावा, बाकि पांच अंगो की पहचान मिली।

आनंदकुंज के इन दस दिनों के उपचारों में मैंने, सुबह के योग प्राणायाम का लाभ लिया, उसके बाद चूर्ण के साथ होनेवाली शरीर शुद्धि का भी मैंने लाभ लिया। साथ ही में हर दिन सुबह से दोपहर तक होनेवाले, मसाज, सनबाथ, स्टीमबाथ, भूगर्भ स्नान ऐसे नैसर्गिक उपचार प्रणालियों का भी लाभ लिया। जिनके कारण यहाँ के हर दिन मुझे मेरे शरीर में कुछ ना कुछ, सकारात्मक बदलाव दिखाई दिए, जो इससे पहले कभी भी नही दिखे थे। यहाँ किया हुआ उपवास भी मेरे शरीर शुद्धि के लिए बहोत बड़ा कारण रहा। इन सभी उपचारों के कारण और मेरे शरीर शुद्धी के कारण, मेरा वजन, जो ५६ किलो था, वह ४ किलो से कम होकर ५२ किलो हो गया।

इसके साथ ही यहाँ पर हर शाम होनेवाले सत्संग ने तो मेरे विचारों में इतनी सकारात्मकता भर दी की, मैं अभी बहोत खुश हूँ। आनंदकुंज में मुझे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य की भी बहुमोल भेट मिली है।

यहाँ के दोनो डॉक्टर्स का मार्गदर्शन बहोतही बहुमूल्य है। आनंदकुंज के सेवाभावी स्टाफ ने भी प्यारभरी सेवा की। इन पुरे दस दिनों में, आनंदकुंज में मिले इस संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए मैं सभी का तहेदिल से आभारी हूँ। धन्यवाद!

Quick Contact

Dr. Nitin Patil : 9423044218
Dr. Sarang Patil : 9423041265

Contact Form

Send

Archive