अस्थमा की तकलीफ में आश्चर्यजनक लाभ मिला
सौ. श्वेता अतुल गावंडे
सी 103, धरणीधर प्राइड के पीछे, साइंस सिटी, अहमदाबाद
मो.नं. 9099939366
यह शिबीर नहीं है यह एक महाव्दार है, जो आपको स्वस्थता की तरफ, मुक्तता की तरफ ले जाता है। इससे आपको, सिर्फ शारीरिक बीमारियाँ के तौर पर ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी, ठीक किया जाता है। यह एक अद्भुत अनुभव है। यहा का सभी कार्य प्यार और सेवा भाव से होता है।
मुझे अस्थमा की तकलीफ थी और उसी के इलाज के लिए, मैं आनंदकुंज में आई थी। यहा पर पुरे 10 दिनों तक मैंने इलाज करवाया। इन 10 दिनों में से पुरे छह दिनों तक मैंने उपवास किया। इस उपवास के दौरान, मैंने सिर्फ पानी और शिवाम्बु का ही सेवन किया। जिस कारण मेरे शरीर की पूरी शुद्धि का मुझे एहसास हुआ, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
इसके साथ ही इन 10 दिनों में, मसाज, मडबाथ, मृतिका स्नान, भूगर्भ स्नान, सूर्यस्नान इन जैसे नैसर्गिक उपचारों का भी लाभ लेने का मौका मिला, जिसके कारण आनंदकुंज में बिताये हर क्षण, मुझे मेरी अस्थमा की तकलीफ में आश्चर्यजनक राहत मिली।अब तो मुझे पूरा विश्वास हुआ है कि, घर जाकर मैं, आनंदकुंज में बताई हुई दिनचर्या के अनुसार ही, दिनचर्या का पालन करूंगी और हमेशा के लिए आरोग्यपूर्ण जीवन जी सकूंगी।
आनंदकुंज में हर दिन होनेवाले सत्संग से तो मेरे मनोमय शरीर पर बहोत सकारात्मक असर हुआ है, जिससे मेरे जीवन की दिशा बदल गयी है।