Recovery form Ulcerative Colitis - अल्सरेटीव्ह कोलाइटीस की तकलीफ में उम्मीद से ज्यादा राहत मिली।

डॉ. सपना चौरे
बी-202, सुप्रिम टॉवर, प्लॉट नं. 02, सेक्टर 18, खारगर, नवी मुंबई, 
मो. नं. 9833221947

संपूर्ण स्वास्थ्य हमेशा दवाईयों से ही नहीं मिलता, मन की शांती से भी बीमारीयाँ ठीक हो जाती हैं, यह बात मैंने 'आनंदकुंज' में आकर अनुभव की।

आनंदकुंज में मैं, मेरी अल्सरेटीव्ह कोलाइटीस की ट्रीटमेंट के लिए आई थी। मैं खुद एक डॉक्टर हूँ, इसलिए पिछले करीब 6-7 महिनों से मैं अ‍ॅलोपॅथी दवाईयों के माध्यम से इसका इलाज कर रही हूँ, लेकिन फिर भी इसपर कुछ भी असर नहीं हुआ। इसलिए हमने आगे के इलाज के आनंदकुंज में दाखिल होने का निर्णय लिया और आनंदकुंज में दाखिल हो गये।

यहाँ आने के बाद से लेकर यहाँ का यह कोर्स पूरा होने तक मैंने बहोतसारी अनोखी बातें यहाँ अनुभव कि, जिसमें सिर्फ शिवाम्बु और पानी के सेवन के साथ किए हुए उपवास से, शरीर की हो रही शुद्धी, बीना कुछ खान-पान के भी हर दिन, होनेवाले योग व्यायाम में बढने वाला उत्साह, यहाँ का उपवास पूरा होने बाद, यहाँ दिये जानेवाले आहार की सात्वीकता और हर दिन रोग ठीक हो रहा है, यह अनुभव!

आनंदकुंज सिर्फ एक ट्रीटमेंट सेंटर नहीं हैं, बल्कि एक इफेक्टीव प्रिव्हेंन्शन सेंटर है। यहाँ के 5 दिनों की ट्रीटमेंटर पूरी करने बाद मुझे तो ऐसा महसूस होने लगा की, जैसे की मुझे कोई बीमारी हैं ही नहीं। आज यहां से जाते समय मैं खुद को बहोत खुश और तंदुरूस्त महसूस कर रही हूँ। आनंदकुंज में मिले इस विशेष उपहार के लिए पूरे आनंदकुंज परीवार को बहोत बहोत धन्यवाद देना चाहती हूँ।

Quick Contact

Dr. Nitin Patil : 9423044218
Dr. Sarang Patil : 9423041265

Contact Form

Send

Archive