स्तन कैंसर की तकलीफ में राहत मिली।
सुजाता सुहास पोफळे
इ. 27, गोखले वृंदावन हौसिंग सोसायटी, गाडगीळ सारत, चिंचवाडगाव, पुणे-33, मो.नं. 9822978785
मुझे ब्रेस्ट में सिस्ट है। उसकी मुझे तकलीफ होती थी। इस तकलीफ के लिए कई तरह के इलाज किए। मैंने उसके लिए दो साल आयुर्वेदिक दवा ली। उसकी वजह से मेरी थोडी तकलीफ दूर हो गई। फिर मुझे मेरे रिश्तेदार ने शिवाम्बु उपचार के बारे में सला दि। यहा आनंदकुंज के बारे में बताया।
मैं उनके कहने पर यहा आनंदकुंज में दस दिन के उपचार के लिए दाखिल हो गई।इस शिबीर में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। व्यक्ती को अपना जीवन कैसे आनंद में जीना है, हर एक चीज को कैसे सकारात्मक दृष्टी से देखना है इसका अनुभव मिला। यहॉ के प्राणायाम, सत्संग और कई नैसर्गिक इलाज के बाद मेरी ब्रेस्ट सिस्ट की तकलीफ मानो पूर्णतः कम हो गयी। उसके साथ और भी जो बीमारी थी वो भी कम हो गई। अब मुझे बहुत आराम मिला है।
यहा उपचार के साथ उपवास भी किया जाता है। उसको शिवाम्बु उपवास कहा जाता है। मैंने भी यहा आकर 5 दिन का उपवास किया। तभी मेरा थोडा वजन कम हो गया। यहा आकर अपनी जो तकलीफ है वो तो दूर होती है उसके साथ शिवाम्बु पीने से शरीर शुद्धी भी हो गई।
यहा आकर मन प्रसन्न हुआ। यहा के स्टाफ को धन्यवाद। डॉ. सारंग पाटील और डॉ. नितीन पाटील सर को भी धन्यवाद।