थायरॉईड के बीमारी से राहत मिली।
मुझे थायरॉईड की तकलीफ थी। मैंने इसके लिए बहुत प्रयास किए लेकिन ये तकलीफ कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। मैं बहुत परेशान थी। तभी मुझे मेरे सहेली ने आनंदकुंज के बारे में सब जानकारी दी। तभी मैने यहा इलाज के लिए आने का फैसला किया।
मै आनंदकुंज में थायरॉईड की तकलीफ की वजह से दाखल हो गई। यहाँ आकर मुझे पता चला कि यह कोई एक शिबीर नहीं बल्की एक जीवन की राह है। शरीर से जुड़े सभी अवयवों का महत्त्व, उनको कैसे स्वस्थ रखे, उनको कैसे तरोताजा रखे। आपने आपका खयाल और ध्यान कैसे रखे। छोटी सी छोटी बातों पर हम जो दुखी रहते है ये सब परेशानी भूलकर हम इसमे कैसे खूश रहना है ये सब चीजे यहां आकर सीखने को मिली।
यहां मैंने दस दिन का उपचार लिया। यहां आकर मैंने 5 दिन का उपवास किया। उसमें सुबह से लेकर शाम तक सब नैसर्गिक उपचार किए जाते है।
सूर्यस्नान, प्राणायाम, सत्संग, अॅक्युप्रेशर चिकित्सा, मडबाथ, भूमिस्नान ऐसे कई तरह के उपचार किए जाते है। इसकी वजह से, मुझे जो थायरॉईड की तकलीफ थी, वो इन नैसर्गिक उपचारों के वजह से बहुत कम हो गई। इस बीमारी के साथ ही मेरा वजन भी कम हो गया। अब मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। सारी तकलीफ दूर होने से आनंद की भावना मुझमें प्रभावित हो गई।
इसलिए मैं पूरे आनंदकुंज के स्टाफ और डॉक्टर्स को धन्यवाद देना चाहती हूँ।